कुत्तों का आतंक! 3 साल की बच्ची को जबड़े में दबाकर ले गया कुत्तों का झुंड, बुरी तरह घायल; सिर में लगे 20 टांके

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 11:41 AM (IST)

यूपी न्यूज: आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा। जलालाबाद से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, यहां पर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने तीन साल की बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते बच्ची को जबड़ों में दबाकर खींचकर ले गए। चीखें सुनकर लोग आए और बच्ची को उनसे छुड़ाया और कुत्तों का भगाया। बच्ची इस हमले से बुरी तरह घायल हो गई, लोग उसे अस्पताल लेकर गए। यहां पर उसके सिर में 20 टांके लगे। अभी भी उसकी हालत काफी गंभीर है। 

घर के बाहर बैठी थी बच्ची 
जानकारी के अनुसार, जलालाबाद कस्बे के मोहल्ला आर्य नगर का ये मामला है। यहां के रहने वाले इमरान की तीन साल की बेटी जूबी जैन मंदिर के निकट चबूतरे पर बैठी थी। इसी दौरान मोहल्ले के ही आवारा कुत्तों का झुंड आया और मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची का सिर जबड़े में दबा लिया और उसके लेकर भागने लगे। कुछ दूरी पर ले जाकर कुत्तों बच्ची को नोचने लगे। तभी चीखें सुनकर परिजन और आसपास के लोग पहुंचे और कुत्तों का भगाया। 

बच्ची की हातल गंभीर 
कुत्तों के हमले से बच्ची लहुलूहान हो गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसके सिर में 20 टांके आए हैं। इसके बाद बच्ची की हालत देखकर सीएचसी के डाक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। 

लोगों ने किया हंगामा 
बच्ची पर हमला करने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने के लिए हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत आवारा कुत्तों से निजात नहीं दिला पा रही है। आए दिन ही यहां पर कुत्ते हमला करते रहते है। वहीं, लोगों ने अपने बच्चों का घर से निकलना बंद कर दिया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static