नोएडा Police की पहल: ऑक्सीजन और प्लाजमा मुहैया कराने के लिए Website की लांच
punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 10:10 AM (IST)

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर मरीजों को ऑक्सीजन और प्लाजमा सहित अन्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए एक वेबसाइट शुरू की है। अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) पुष्पांजलि ने बताया कि 17 मई को ‘स्वास्थसेवा डॉट कॉम' नाम से यह बेबसाइट लांच की गई है।
उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट गौतमबुद्ध नगर पुलिस,सीईई यंग इंडियन, काइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन तथा ओम फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन, ऑक्सीजन, प्लाजमा, चिकित्सा परामर्श और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि लोग प्लाजमा के लिए 885106643 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जबकि 9871696997 नंबर वे पर वे लोग संपर्क कर सकते हैं जो प्लाजमा दान करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि लोग ऑक्सीजन या भोजन के लिए फोन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।