Noida Rape: नाबालिग किशोरी से बलात्कार मामले में व्यक्ति गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 01:44 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Police) ने थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से बार-बार बलात्कार (Rape) करने के आरोप में एक शख्स को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया, जिसके बाद उसे ब्लैकमेल करता रहा। पुलिस (Noida Police) ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
PunjabKesari
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के नट की मढैया में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के साथ अजय ने कथित रूप से बलात्कार किया तथा उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर लगातार बलात्कार कर रहा था।
PunjabKesari
प्रवक्ता ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना बीटा-2 पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर लिया है। उनके मुताबिक, उसे अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static