नोएडा में भ्रष्टाचार पर नकेल: 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 01:58 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में खाकी पर बड़ा दाग लग गया है। दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में तैनात यूपी पुलिस (UP Police) के एक उपनिरीक्षक (Sub Inspector) को शुक्रवार को एंटी करप्शन (anti corruption) ऑर्गेनाइजेशन ने गिरफ्तार कर लिया। उसे 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें- Loving Couple ने खाया जहर: प्रेमी की मौत, प्रेमिका की हालत नाजुक
2019 के एक मामले में चार लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इकोटेक-1 थाने से जुड़े उपनिरीक्षक को भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (मेरठ) ने जाल बिछाकर पकड़ लिया। पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मिया खान ने कहा, ''उपनिरीक्षक गुलाब सिंह को 2019 के एक मामले में चार लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया।'' खान ने कहा, "उसे भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (मेरठ) ने गिरफ्तार किया। उसे तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और प्रकरण की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।" उन्होंने बताया कि दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ सूरजपुर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- UP: कमरे में बंद कर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी हॉस्टल गॉर्ड गिरफ्तार
चोरी के मामले में कार्रवाई न करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप
वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आरोपी उपनिरीक्षक तीन साल पहले इकोटेक-1 थाने में दर्ज चोरी के एक मामले की जांच कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि उस पर चोरी के मामले में कार्रवाई न करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।