Kaun Banega Crorepati से अब Amitabh Bachchan की हो जाएगी विदाई? शो को होस्ट करेगा ये 12वीं पास एक्टर!

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 05:44 PM (IST)

UP Desk : ‘नमस्कार देवियों और सज्जनों, मैं अमिताभ बच्चन, स्वागत करता हूं आप सभी का ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में…’ ये लाइनें पूरा देश पिछले 25 सालों से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के मुंह से सुनता आ रहा है। साल 2000 में KBC की शुरुआत हुई थी और तब वो से बिग बी इस शो को होस्ट कर रहे हैं। बीच में एक सीजन को शाहरुख ने भी होस्ट किया था, लेकिन मेन कमान अमिताभ बच्चन ने ही संभाली हुई है। हालांकि, बीच में एक अफवाह उड़ी थी कि अब इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ की मेजबानी सदी के महानायक नहीं करेंगे, लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गया है। सोनी टीवी के एक करीबी सूत्र ने इन अटकलों को खारिज करते हुए इसे ‘अजीब’ बताया है। 

कैसे बड़ा अफवाह
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में अंदरूनी सूत्र का हवाला देते हुए कहा गया, ‘सोनी पर ट्यून करने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि सलमान खान भारत के सबसे बड़े और लोकप्रिय क्विज शो की मेजबानी कर सकते हैं, क्योंकि अमिताभ बच्चन व्यक्तिगत कारणों से KBC से पीछे हट रहे हैं।’ बता दें कि खबरें ये भी थीं कि सलमान खान की चैनल के साथ पैसों को लेकर बातचीत चल रही है और लंबे समय से चल रहे क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन की जगह ले सकते हैं। इन अफवाहों को तब और हवा मिल गई, जब बिग बी के ‘पसर्नल रीजन’ से होस्टिंग से पीछे हटने की भी खबरें आईं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static