अब अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचते ही धार्मिक नगरी का होगा एहसास, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 11:32 AM (IST)

अयोध्याः केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार आने के बाद लगातार अयोध्या का विकास होने लगा है। इसी कड़ी में अयोध्या रेलवे स्टेशन को कुछ इस तरह विस्तारिकृत कराया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को स्टेशन से ही अयोध्या पहुंचने का एहसास होने लगेगा। मंदिर के मॉडल के रूप में अयोध्या स्टेशन का विस्तारीकरण कराया जा रहा है।
PunjabKesari
साथ ही रेलवे परिसर में रेलवे संबंधित सूचनाओं के साथ-साथ रामायण की चौपाइयों से सुसज्जित किया जाएगा। जिसका काम तेजी से चल रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। स्टेशन के विस्तारीकरण में पूरे स्टेशन को मंदिर के मॉडल के स्वरूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर पूरा रेलवे स्टेशन एयर कंडीशनर वर्क होगा।
PunjabKesari
वहीं रेलवे स्टेशन पर ही करीब एक लाख लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। धर्मनगरी अयोध्या के रेलवे स्टेशन को कुछ इस तरह से विस्तारित किया जा रहा है, कि स्टेशन पर उतरते ही श्रद्धालुओं को धर्मनगरी अयोध्या पहुंचने का एहसास हो जाएगा।
PunjabKesari
इतना ही नहीं स्टेशन परिसर सहित दीवारों पर रेलवे की सूचनाओं के साथ-साथ रामचरित मानस की चौपाइयों को भी दर्शाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static