''अब जेल जाएंगे अखिलेश, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव'', OP राजभर ने किया बड़ा दावा

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 01:05 PM (IST)

Om Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश में हुए घोसी उपचुनाव में एक बड़ी जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा है। जिसके बाद ओपी राजभर ने भी सपा नेताओं पर एक बड़ा हमला किया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और प्रो राम गोपाल यादव जल्द जेल जाएगे। उन पर लगे दोषों की अब जांच होगी।

PunjabKesari

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और प्रो राम गोपाल यादव के जेल जाने की बात की है। उन्होंने दावा किया कि खनन घोटाले में गायत्री प्रजापति के साथ अखिलेश का भी नाम आया था। यही नहीं गोमती रिवर फ्रंट में सपा नेता रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव तीनों का नाम है। इन सभी पर लगे आरोपों की जांच होगी और अगर ये जांच में दोषी पाए गए तो जेल जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः Rain In UP: यूपी के कई जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के लिए भी अलर्ट किया जारी

यह भी पढ़ेंः 'ईस्ट इंडिया कंपनी से भी ज्यादा खतरनाक है BJP और RSS', स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर साधा निशाना

PunjabKesari

रामगोपाल ने खुद को बचाने के लिए BJP से की सिफारिश
इसके बाद ओपी राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी के भूमाफिया को बचाने कि लिए योगी जी से कौन मिला था? राजभर ने कहा कि रामगोपाल यादव पर 100 से ज्यादा मुकदमे हैं, उन्हें बचाने के लिए वो खुलेआम सीएम योगी से मिलने गए थे। सपा के लोग झूठ बोलने में माहिर है। वहीं, जब सीबीआई की जांच में रामगोपाल यादव के बेटे का भी नाम सामने आया था, तो बताइए कि वो कैसे बच गए, खुद को बचाने के लिए उन्होंने बीजेपी से सिफारिश की थी।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static