''उत्तराखंड का नाम अब उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए'',अखिलेश का BJP सरकार पर तंज... CM योगी के इस बयान पर किया जोरदार पलटवार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 01:30 PM (IST)

UP Politics News: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उत्तराखंड सरकार द्वारा कई स्थानों के नाम बदलने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में जगह-जगह नाम बदले जा रहे हैं, तो अब उत्तराखंड का नाम भी उत्तर प्रदेश-2 रख दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का नाम भी उत्तराखंड से जोड़ दिया जाए। दरअसल, उत्तर प्रदेश में पहले भी कई जगहों, रेलवे स्टेशनों और जिलों के नाम बदले जा चुके हैं।

अखिलेश के बयान पर उत्तराखंड BJP के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दी प्रतिक्रिया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश के इस बयान पर उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नाम बदलने का निर्णय यहां की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी कभी भी उत्तराखंड राज्य के समर्थन में नहीं थी, और अब उन्होंने यह बयान देकर अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट किया है।

महाकुंभ और सड़क पर नमाज के बारे में दिए गए CM योगी के बयान पर अखिलेश ने दी राय
बताया जा रहा है कि इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाकुंभ और सड़क पर नमाज के बारे में दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि ये लोग कहते हैं कि कुंभ में 66 करोड़ लोग आए थे, अगर 66 करोड़ लोगों को गिन सकते हैं तो उन हिंदुओं के बारे में भी बताएं जो भगदड़ में मारे गए। उनकी गिनती क्यों नहीं बताई जाती? अखिलेश ने यह भी सवाल उठाया कि कुंभ में हुई भगदड़ का सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं सामने आया और क्यों लोगों को उचित सुविधाएं नहीं मिल पाईं। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर नमाज का मुद्दा ना उठाएं। जब ईद के मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मांगी तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला, और पूर्व मुख्यमंत्री को भी रोक दिया गया। अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी अब तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, क्योंकि उनका हिंदू वोट बैंक घट चुका है और अब वे मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

वक्फ बिल पर भी अखिलेश यादव ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
वहीं, वक्फ बिल पर भी अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस बिल के खिलाफ है। उनका कहना था कि बीजेपी हर जगह अपना कंट्रोल चाहती है, और यह संविधान के खिलाफ है। अखिलेश ने बताया कि देश की अधिकांश राजनीतिक पार्टियां इस विधेयक के खिलाफ हैं, और समाजवादी पार्टी संसद में इसका विरोध करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static