अब आधार, PAN और राशन कार्ड से नहीं साबित होगी आपकी नागरिकता! सिर्फ ये दो डॉक्यूमेंट मान्य; केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 07:20 PM (IST)

UP Desk : दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान तेज होने के बाद अब खुद को भारतीय नागरिक साबित करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या राशन कार्ड जैसे दस्तावेज मान्य नहीं होंगे। दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय नागरिकता का सबूत केवल वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट ही माना जाएगा। यह फैसला केंद्र सरकार के निर्देश पर लिया गया है, जिसका मकसद बढ़ती अवैध घुसपैठ को रोकना है।
क्यों बदले गए नियम?
पिछले साल से चल रहे वेरिफिकेशन ड्राइव के दौरान दिल्ली पुलिस को यह देखने को मिला कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए आधार, पैन और राशन कार्ड के सहारे खुद को भारतीय नागरिक दर्शा रहे थे। कई मामलों में उनके पास UNHCR द्वारा जारी शरणार्थी कार्ड भी पाए गए। इससे असली-नकली की पहचान करना मुश्किल हो गया था। ऐसे में अब वोटर आईडी और पासपोर्ट को ही अंतिम प्रमाण मानने का फैसला किया गया है।