BJP में इस्तीफों की झड़ी! अब मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर दिया झटका

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 05:29 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। एक के बाद एक नेताओं के इस्तीफे आ रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब योगी कैबिनेट के एक और मंत्री ने भाजपा को झटका दिया है। अब यूउत्तर प्रदेश सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में पूरी निष्ठा और लगन के साथ काम किया, लेकिन निश्चित रूप से पांच साल में ओबीसी, दलित, वंचित, बेरोजगार नौजवान को न्याय नहीं मिल पाया और इससे आहत होकर उन्होंने सरकार से इस्तीफा दिया है।

Koo App
‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! - राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी सबको सम्मान ~ सबको स्थान! #मेलाहोबे - Shailendra Yadav Lalai (@LalaiYadav) 12 Jan 2022

चौहान ने कहा, ‘‘जिस गरीब, पिछड़े, दलित समाज के नाते बहुमत की सरकार बनी, उस समाज को कुछ नहीं मिला और इससे आहत होकर मैंने इस्तीफा दिया है।'' उन्होंने कहा, ''मैं पांच साल तक, शुरू से लगातार पार्टी आलाकमान को सूचना देता रहा और उनसे बात करता रहा लेकिन मेरी बातों को अनसुना कर दिया गया, क्योंकि मैं पिछड़ों, दलितों की बात करता था।'' दारा सिंह चौहान पिछले चौबीस घंटे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफा देने वाले दूसरे मंत्री हैं। इससे एक दिन पहले, मंगलवार को मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static