अब विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं को मिलेगी यह खास सुविधा, फ्री चलेगा इंटरनेट; नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 05:24 PM (IST)

Mirzapur News, (बृजलाल मौर्या): विंध्याचल धाम में लोगों को अब फ्री वाई फाई की सुविधा मिलेगी। जिसका उद्घाटन नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा ने माता विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद किया। इस दौरान कुंभ मेला की चर्चा करते हुए कहा कि प्रयागराज में भव्य व्यवस्था किया गया। पड़ोसी जनपदों में भी नगर निकाय की संस्थाओं ने उत्तम व्यवस्था किया। इसी प्रकार नवरात्रि और रामनवमी पर बेहतर व्यवस्था लोगों मिलेगी।
PunjabKesari
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अबाध विद्युत आपूर्ति के लिए जर्जर तारों को बदलने के साथ ही ट्रांसफार्मर को चेंज किया जा रहा है। विद्युत की मांग के अनुरूप उनका उच्चीकरण हो रहा है। आम जनता को निरंतर बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए प्रमुख स्थानों को दो क्षेत्र से जोड़ा जाएगा। ताकि एक तरफ से कोई बाधा उत्पन्न हो तो दूसरी ओर से विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सके।
PunjabKesari
विंध्याचल धाम में पहुंचे नगर विकास मंत्री ने सर्वप्रथम माता विंध्यवासिनी का साष्टांग दंडवत करते हुए दर्शन, पूजन व अर्चन किया । मां का दर्शन और आशीर्वाद लेकर उन्होंने विंध्य धाम क्षेत्र में नगर पालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा आरंभ होने वाले फ्री वाई-फाई का उद्घाटन किया।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। कहा कि प्रदेश सरकार माँ की कृपा से ही सभी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज वह जो भी हैं मां की कृपा से ही हैं। उनके आशीर्वाद से ही उन्हें सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static