5 IAS अफ़सरों के बाद अब सीनियर अफसर राजीव कुमार को जबरन रिटायरमेंट का नोटिस

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 12:20 PM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार ने 5 आईएएस अफ़सरों के बाद अब सीनियर अफसर राजीव कुमार को जबरन रिटायरमेंट का नोटिस दिया है। नोएडा प्लाट आवंटन घोटाले में पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव के साथ जेल की सजा काट चुके राजीव कुमार द्वितीय वर्ष 2016 से निलंबित हैं। ऑपरेशन क्लीन के तहत यदि राजीव कुमार को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई तो यह प्रदेश में किसी आइएएस अफसर को जबरन रिटायर करने का पहला मामला होगा। 

इससे पहले इन 5 IAS अफ़सरों को पहले ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिया गया है-
1. 1980 बैच आईएएस शिशिर प्रियदर्शी अनिवार्य सेवानिवृत्ति।
2. 1983 बैच आईएएस अतुल बगोई अनिवार्य सेवानिवृत्ति।
3. 1985 बैच आईएएस अरुण आर्या अनिवार्य सेवानिवृत्ति।
4. 1990 बैच आईएएस संजय भाटिया अनिवार्य सेवानिवृत्ति।
5. 1997 बैच आईएएस रीता सिंह अनिवार्य सेवानिवृत्ति।

वेटिंग में चल रहे ये IAS अफसर-
1. आईएएस अभय। 
2. आईएएस विवेक।
3. आईएएस देवीशरण उपाध्याय। 
4. आईएएस पवन कुमार। 
5. आईएएस अजय कुमार सिंह। 
6. आईएएस प्रशांत शर्मा। 

यूपी में निलंबित होने वाले PCS अफ़सर-
1. पीसीएस-घनश्याम सिंह-निलंबित। 
2. पीसीएस राजकुमार द्विवेदी-निलंबित। 
3. पीसीएस छोटेलाल मिश्रा-निलंबित। 
4. पीसीएस अंजु कटियार- निलंबित (जेल)। 
5. पीसीएस विजय प्रकाश तिवारी-निलंबित। 
6. पीसीएस शैलेन्द्र कुमार- निलंबित। 
7. पीसीएस राजकुमार -निलंबित। 
8. पीसीएस सत्यम मिश्रा-निलंबित। 
9. पीसीएस देवेंद्र कुमार-निलंबित। 
10. पीसीएस सौजन्य कुमार विकास-निलंबित। 

इन PCS अफ़सरों पर हुई कार्रवाई-
पीसीएस अशोक कुमार शुक्ला-टर्मिनेट।
पीसीएस अशोक कुमार लाल-टर्मिनेट।
पीसीएस रणधीर सिहं दुहन-टर्मिनेट।
पीसीएस प्रभू दयाल-एसडीएम से तहसीलदार पदावनत।
पीसीएस गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव-डिप्टी कलेक्टर से तहसीलदार पदावनत। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static