अब यूपी पुलिस पकड़ेगी आवारा गोवंश, SP का पुलिस कर्मियों को अजीबोगरीब फरमान

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 05:16 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एसपी ने पुलिस कर्मियों को अजीबोगरीब फरमान सुनाया है। जिसमें निराश्रित पशुओं को पकड़ने का आदेश दिया गया है। उन्होंने पत्र जारी कर गौवंशीय पशुओं को पकड़ कर गौशाला पहुंचाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों और डॉयल 112 को दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि एसपी राजेश द्विवेदी ने पत्र जारी कर पुलिसकर्मियों को रोड पर दिखाई पड़ने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। ताकि घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पत्र में कहा गया कि इस काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही और उदासीनता न बरती जाए। एसपी ने पत्र में बताया कि आईजी की अध्यक्षता में गूगल मीट से बैठक हुई थी, उसी में आईजी ने निराश्रित गौवंशों को पकड़ कर गौशाला पहुंचाने के निर्देश दिए थे। जिसमें पुलिसकर्मियों को सड़क पर घूमने वाले आवारा गोवंशों को गौशाला पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लापरवाही और उदासीनता न बरतने की हिदायत दी गई है।
PunjabKesari
पत्र के जरिए लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं। एसपी के द्वारा पत्र के माध्यम से एएसपी पूर्वी और पश्चिमी को यह आदेश सभी क्षेत्र अधिकारियों को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल इस तरह का पत्र जारी होने के बाद पुलिस महकमे से लेकर अन्य स्थानों पर चर्चाओं का दौर जारी है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस निराश्रित गोवंशों को पकड़ेगी तो अपराध पर अंकुश कैसे लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static