इंटरव्यू के आधार पर मिलने वाली सरकारी नौकरियों में OBC,SC/ST के साथ हो रही अनदेखी: अनुप्रिया पटेल
punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2024 - 08:03 PM (IST)
लखनऊ: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर कहा कि प्रदेश सरकार की साक्षात्कार वाली नियुक्तियों में ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को यह कहकर छांट दिया जाता है कि वह योग्य नहीं हैं और बाद में इन पदों को अनारक्षित घोषित कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ओबीसी अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस वर्ग के अभ्यर्थी अपनी योग्यता के आधार पर ही परीक्षा पास करते हैं। अनुप्रिया ने मांग करते हुए कहा कि यूपी सरकार के अधीन इंटरव्यू वाली भर्ती में ओबीसी और एससी-एसटी के लिए आरक्षित पदों पर नॉट फाउंड स्विटेबल की प्रक्रिया बार-बार अपनाते हुए आखिर में उन पदों को अनारक्षित घोषित किया जा रहा है। इस व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि जिससे इस वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों में उत्पन्न हो रहे आक्रोश रोका जा सके। साथ ही यह भी कहा कि ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षित पदों को सिर्फ इन्हीं वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों से भरा जाना अनिवार्य किया जाए। इसके लिए चाहे जितनी बार नियुक्ति प्रक्रिया करनी पड़े।