69000 शिक्षक भर्ती में मारा जा रहा OBC, SC वर्ग के अभ्यर्थियों का हक: राजभर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 03:30 PM (IST)

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में हो रही 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अमियमितता को लेकर यूपी सरकार में मंत्री रह चुके ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि आरक्षण नीतियों को ताक पर रख कर ओबीसी, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों की हकमारी हो रही है। जिसका सरकार जवाब तक नहीं दे रही है।’ 

सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने अपने पहले ट्वीट में कहा, ‘आरक्षण नीतियों को ताक पर रख कर ओबीसी, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों की हकमारी होने पर जबाब तक नहीं दे रहे। योगी सरकार पिछड़ों की हितैषी बनने का नाटक करने से बाज नहीं आ रही है। सत्ता में बैठे ओबीसी, दलित, मंत्री, एमएलए, एमपी को यहाँ समाज का हक लूटा जा रहा है, पर दिखाई नहीं दे रहा। कब तक जी हुजूरी करेंगे।’

राजभर ने टूसरे ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने 69000 भर्ती पर बेसिक शिक्षा विभाग को आरक्षण में गड़बडिय़ों पर नोटिस भेजता है, सुनवाई की तारीख तय करता हैं, लेकिन अफसर जवाब तक नहीं देते। भाजपा सरकार में संवैधानिक ओबीसी आयोगों की यह हैसियत हो गयी है?’
PunjabKesari

गौरतलब है कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अमियमितता को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने योगी सरकार को नोटिस भेजा है। जिसमें आरक्षण में गड़बड़ी को लेकर एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static