हाय रे महंगाई! सोना-चांदी नहीं सब्जियों पर हाथ साफ कर गए चोर, महिला दुकानदार बोली- ‘साहूकार से कर्ज लेकर भराई थी सब्जी’

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 06:58 PM (IST)

Kaushambi News, (कुलदीप द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के  कौशांबी जिले से चोरी की एक अजीबोगरीब व हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां चोरों ने सोने-चांदी की दुकानों को छोड़कर सब्जी की दुकान को निशाना बनाया। इसके पीछे सब्ज़ियों पर छाई महगाई बताई जा रही है। पीड़ित महिला दुकानदार जब थाने इसकी शिकायत लेकर गई तो पुलिस ने दो टूक जवाब दिया। कहा की दुकान की रखवाली खुद करो। महिला का कहना है कि जब चोर सब्जी नहीं छोड़ रहे हैं तो वहां हमारी हिफाजत कौन करेगा।
PunjabKesari
बता दें कि घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के कटरा चौकी के बगल की है। जहां पर सुमन देवी नाम की महिला प्रयागराज कौशांबी रोड के किनारे प्लास्टिक का तिरपाल डालकर सब्जी की दुकान चलाती है। सुमन का कहना है कि पति कुछ दिन पहले उसे छोड़कर चला गया। जिसके बाद से सुमन इसी दुकान से अपने तीन बच्चों का भरण पोषण करती है। बीती रात चोरों ने सोने-चाँदी की दुकान को छोड़कर सुमन देवी की सब्जी दुकान से 1 कैरेट टमाटर, एक बोरी प्याज, 5 किलो लहसुन, 5 किलो करेला और अदरक पार कर दिया।
PunjabKesari
उसने बताया कि दुकान में सब्जी साहूकार से कर्जा लेकर भराई थी। अब वह परेशान है कि वो अब 3 बच्चो का भरण पोषण कैसे करेगी। परेशान महिला जब इसकी शिकायत लेकर थाने गयी तो पुलिस वालों ने कहा कि दुकान में एक लोग को सोना चाहिए। लेकिन हमारे घर में कोई मर्द नहीं है। हम कैसे दुकान में सोए। अगर हम दुकान में सो भी जाए तो रात में अगर 10 लोग आ जाए और मेरे साथ ग़लत करें तो इसका ज़िम्मेदार कौन होगा।

वहीं चोरी की यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे सब्जी में छाई महंगाई को दोष दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे पुलिस की उदासीनता बता रहे है। लोगों का मानना है कि बेखौफ चोर चौकी से चंद कदम दूरी पर घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static