बाप रे! घर है या नागलोक… रामपुर में एक घर मिला कोबरा सहित सांपों का जखीरा, रेस्क्यू करने में वन विभाग के छूटे पसीने

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 02:49 AM (IST)

Rampur News, (रवि पाल): वन विभाग की टीम को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब एक घर में कुछ सांप होने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जब सांपों को रेस्क्यू करना चाहा तो एक दो नहीं बल्कि उस घर में पूरे 10 सांप मिले। जिनमे दो बेहद खतरनाक सस्पेक्टिकल कोबरा थे और 8 रैटस्नेक थे। बेहद मशक़्क़त के बाद वन विभाग की टीम द्वारा उन्हें रेस्क्यू किया गया। वन विभाग की टीम सभी सांपों को सकुशल उनके प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ने की कार्रवाई में जुट गए हैं। डीएफओ के मुताबिक भारत में मुख्य रूप से स्नेक्स की चार प्रजाति खतरनाक है और उन सांपों में कोबरा भी शामिल है जिससे सावधान रहने की आवश्यकता होती है।
PunjabKesari
डीएफओ रामपुर प्रणव जैन ने बताया कि हमको सूचना मिली थी कि मड़ियाल कल्लू गांव जो सदर तहसील रामपुर में है यहां पर कुछ सांप है इस सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी सजन बहादुर सिंह को मौके पर भेजा गया। वहां पर 10 सांप मिले, जिसमें से दो कोबरा थे और जो बांकी आठ थे वो रेटस्नेक थे यानी कम जहरीले थे। उनको मौके से रेस्क्यू कर लिया गया है। अब उनको उनके प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ने के कार्रवाई की जा रही है।

यह पूछे जाने पर की क्या यह स्नेक खतरनाक होते हैं? इस पर डीएफओ ने बताया कि जो सांप भारत में पाए जाते हैं उसमें चार मुख्य प्रजाति हैं जो वेनेमस होती हैं जिसमें कोबरा है, क्रेट है तो टोटल चार ऐसे वेनेमस है लेकिन ज्यादातर जो साप होते हैं वह नॉन वेनेमस होते हैं जिससे कोई खतरा नहीं होता है लेकिन कोबरा प्रजाति ऐसी है जो वेनॉमस रहती है और जिससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static