ये तो दरिंदगी की हद है! लखनऊ में डेढ़ साल की मासूम से पड़ोसी ने किया रे*प, खेलने के बहाने ले गया था अपने घर
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 11:45 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। जहां बीकेटी थाना क्षेत्र में डेढ़ साल की छोटी बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला दर्ज हुआ है। घटना के अनुसार, बच्ची का पड़ोसी उसे खेलने के बहाने अपने घर ले गया और उसके साथ बर्बरता से रेप किया। जब बच्ची चिल्लाई तो उसकी मां दौड़कर पड़ोसी के घर पहुंची, तो उसने अपनी बेटी को खून से लथपथ हालत में देखा। इस हालत में बच्ची को देखकर मां बहुत परेशान हो गईं।
धमकी के बाद बच्ची का मेडिकल, पुलिस ने शुरू की गिरफ्तारी की कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मां ने जब आरोपी से उसकी बेटी के बारे में पूछा, तो उसने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल रिपोर्ट देखकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित बच्ची के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चंदन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अधिकारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आगे क्या कार्रवाई की जाएगी।
छोटी बच्ची से दरिंदगी का मामला, बस्ती में भी हुआ था ऐसा हादसा
बताया जा रहा है कि यह घटना इतनी छोटी बच्ची के साथ हुई है कि इसे सुनकर सभी फूट-फूट कर रो रहे हैं। इससे पहले 2 सप्ताह पहले भी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक 4 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया था। उस मामले में भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है।
मां के साथ सो रही मासूम बेटी अचानक लापता, अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती
यह घटना उस समय हुई जब बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। सुबह करीब 5 बजे जब मां उठीं तो उन्होंने अपनी बेटी को गायब पाया। उन्होंने तुरंत उसकी तलाश शुरू की और कुछ दूर जाकर देखा कि बच्ची अचेतावस्था में पड़ी हुई है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। वहीं अब यह घटनाएं इस बात को दिखाती हैं कि मासूम बच्चियों के साथ रेप और दरिंदगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार और पुलिस प्रशासन इन मामलों को गंभीरता से ले रहा है और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास कर रहा है।