OMG: दुबई से अंडरवियर में 3 किलो सोना छिपाकर ला रहे थे 4 यात्री, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 03:52 PM (IST)

लखनऊः दुबई से तीन किलो सोना को अंडरवियर में छिपाकर लाने वाले 4 मास्टरमाइंडों को उत्तर प्रदेश पुलिस कस्टम विभाग ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है।  जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपए हैं।

बता दें कि सोना दुबई से विमान संख्या FX 8325 और SG 138 एवं AI 1930 से लाया गया जहां उतरे चार यात्रियों से इस सोने की बरामदगी हुई। आरोपितों से बरामद सोने की कीमत 1,49,10,000 बताई जा रही है।

इस बाबत कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि इस सोने को आरोपित पेस्ट के रूप में ढालकर अंडरवियर के बेल्ट क्षेत्र के अंदरूनी तरफ सिलकर लाए थे। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को धोखा देने के लिए आरोपित दो अंडरवियर पहने हुए थे। हमने अपनी टीम के साथ उन्हें गिरफ्त में कर सोना बरामद कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static