भू-माफिया की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं आज़म, 26 किसानों की जमीन हड़पने का आरोप

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 12:20 PM (IST)

रामपुर: 2 दर्जन से भी अधिक मामलों में फंसे समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आज़म खान अपने राजनीतिक जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। पिछले कुछ समय में उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन उनकी मुसीबत सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं। सपा नेता के पैतृक शहर रामपुर का जिला प्रशासन अब राज्य सरकार के ऐंटी-भू माफिया पोर्टल पर आज़म खान को भूमि माफिया के रूप में सूचीबद्ध करने पर विचार कर रहा है।

आज़म खान और उनके एक सहयोगी के खिलाफ 26 किसानों की 5,000 हेक्टेयर जमीन हड़पकर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में इस्तेमाल करने का संगीन आरोप है। इस संबंध में रामपुर के अजीम नगर पुलिस थाने में यूपी के राजस्व विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static