सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों मे श्रद्धालुओ का उमड़ा हुजूम ... हर ओर ॐ नमः शिवाय की गूंज...
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 03:07 PM (IST)

प्रयागराज ( सैय्यद आकिब रजा): भगवान शंकर के अनेक रूपों के धाम प्रयागराज में श्रद्धा और जोश के साथ सावन के पहले सोमवार को भक्तों का शिव मंदिरों में जमावड़ा देखने को मिल रहा है । इस मौके पर प्रयागराज के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर रहे है। शहर के ऐतिहासिक सोमेश्वर धाम मंदिर में आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है।
भगवान शिव की आराधना के महीने सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में शिवलिंग का दर्शन-पूजन अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है। देवाधिदेव महादेव ऐसे साधकों की हर कामना पूरी करते हैं उन्हें शारीरिक एवं मानसिक कष्टों से छुटकारा मिलता है। यही कारण है कि शास्त्रों में सावन के सोमवार पर व्रत एवं शिव पूजन को विशेष महत्व दिया गया है।
प्रयागराज के सोमेश्वर धाम मंदिर में भक्तों का ताता सुबह से ही देखने को मिल रहा है और लोग अपने मन की मुराद भी पूरी करने की कामना लेकर आते है।दूर दूर से श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं । कानपुर से आए श्रद्धालु अमित मिश्रा और प्रयागराज के रहने वाले देवेश मौर्य ने बताया कि वह पिछले 25 सालों से लगातार सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आते हैं । सोमेश्वर नाथ मंदिर का जिक्र पौराणिक काल में किया गया हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी हो जाती है।
गौरतलब है कि सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो गई है लेकिन सावन का पहला सोमवार बेहद खास माना जाता है। ऐसे में प्रयागराज के सोमेश्वर धाम मंदिर में आज सुबह 5 बजे से भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।