सदन के आखिरी दिन अखिलेश ने योगी पर कसा तंज, विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को SC से मिली जमानत...पढ़ें यूपी की 10 बड़ी ख़बरें

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 05:44 PM (IST)

लखनऊ न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। नेता सदन योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंच गए हैं। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सदने में बोल रहे हैं। अखिलेश ने किसानों की दोगुनी आय को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि नेता सदन साढ़े छ साल से मुख्यमंत्री है, लेकिन गोरखपुर का हाल नहीं सुधार पाए, जो अपना घर नही सुधार सके वो क्या करेंगे। 

विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को SC से मिली जमानत, पति से गैरकानूनी मुलाकात के आरोप में हुई थी गिरफ्तार
माफिया और पूर्व विधायक मुख़्तार अन्सारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने निकहत बानो को मानवीय आधार पर जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा निकहत बानो का 1 साल का बच्चा है, लिहाज़ा मानवीय आधार पर जमानत दी जा रही।

UP News: घोसी उप चुनाव में दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाएगी BJP, कोर कमेटी की बैठक में लगी मुहर
उत्तर प्रदेश में अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन उससे पहले होने वाले घोसी विधानसभा उप चुनाव पर सभी की नजरें टिकी हुई है। मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान होना है, जबकि मतों की गिनती 8 सितंबर को की जानी है। भाजपा ने इस सीट को हासिल करने के लिए दारा सिंह चौहान के नाम पर मोहर लगाई है। दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी होंगे।

सुहागरात के बाद पत्नी ने बताया नपुंसक, गुस्साए पति ने साले को भेज दिया निजी पलों का आपत्तिजनक VIDEO 
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया। वहीं, दूसरी तरफ गुस्साए पति ने निजी पलों का एक को आपत्तिजनक वीडियो अपने साले को भेज दिया। बताया जा रहा है वीडियो देखने के बाद युवक के ससुराल में उसकी चर्चा शुरू हो गई और मामला थाने पहुंच गया।

सपा के पूर्व प्रवक्ता ने की अमित जानी को पाकिस्तान भेजने की तैयारी, मुंबई टू कराची के लिए टिकट किया बुक
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ठाकुर अभिषेक सोम ने सीमा हैदर और अमित जानी की पाकिस्तान की फ्लाइट बुक की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अमित जानी पाकिस्तान चले जाए और अपनी हीरोइन को भी साथ ले जाए, अंजू पहले से वहाँ है, उधर ही रहे और वहीं पे फिल्में बनाए। 

नोएडा में तबादले के बाद भी अधिकारियों ने नहीं खाली किया सरकारी मकान, प्राधिकरण ने भेजा नोटिस
उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण ने तबादला होने और सेवानिवृत्त होने के बावजूद मकान खाली नहीं करने को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों को नोटिस भेजा है। नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 14A में रह रहे अफसरों 4 आईएएस और 2 आईपीएस के घर के बाहर नोटिस लगाया है कि 7 दिन के अंदर घर खाली कर दें। 

Supreme Court: शिक्षक बनने के लिए केवल BTC धारक ही होंगे पात्र, बीएड होगा अयोग्य
सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि अब केवल BTC धारक ही शिक्षक बनने के योग्य होंगे।  बीएड को प्राथमिक वैकेंसी से वंचित कर दिया गया है। बता दें कि बीएड प्राइमरी से बाहर होने पर 69000 शिक्षक भर्ती पर व्यापक असर देखने को मिलेगा। 

सदन में अखिलेश बोले- चल संन्यासी मंदिर में...योगी का करारा जवाब- तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन है। सदन में आज नेताप्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने नेता सदन योगी आदित्यनाथ से कई मुद्दों को लेकर सवाल किए। इस पर सीएम योगी ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं...कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। योगी ने अखिलेश को जवाब दिया। कहा- जिन सांड की बात आप कर रहे हैं। यही सांड आपके समय में बूचड़खाने में होते थे। हमारे समय में ये किसान पशुधन का पार्ट बने हैं।

मोदीनगर में मिला 15 फीट लंबा अजगर; बंदर के पीछे पेड़ पर चढ़ा, देखकर ग्रामीणों की अटकी सांसे
उत्तर प्रदेश के मोदीनगर के तिबड़ा मार्ग पर गांव गढ़ी गदाना स्थित एक निर्माणाधीन कॉलोनी में बृहस्पतिवार सुबह 15 फीट लंबा अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अजगर को देखकर लोगों की सांसे अटक गई। अजगर शिकार की तलाश में वहां खड़े पड़े पर चढ़ गया। वहीं, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने एक निजी संस्था की सहायता से दो घंटे की मशक्कत कर अजगर को पकड़ लिया, जिससे गांव वालों ने राहत की सांस ली।

सदन में CM योगी का अखिलेश को जवाब- जो चांदी के चम्मच से खाते हैं, वो क्या गरीब की पीड़ा समझेंगे...
यूपी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नेता विरोधी दल के विचारों को सुना, एक घंटे के भाषण मे उन्हे सिर्फ गोरखपुर का जलजमाव दिखाई पड़ा। उनके वक्तव्य से यही लगा 2014,2017,2019,2022 का जनादेश् जनता ने ऐसे ही नही दिया। दुष्यंत जी की यही लाइन है तुम्हारे पैर के नीचे जमीन नहीं। जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच से खाने के आदी है, वो किसान गरीब दलित की पीड़ा क्या समझेंगे, पिछडों अति पिछडों के साथ इन्होने क्या व्यवहार किया ये पूरा प्रदेश जानता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static