कांशीराम की जयंती के मौके पर मायावती ने भीम आर्मी प्रमुख पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 03:02 PM (IST)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का आज जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मायावती ने बिना नाम लिए भीम आर्मी प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहेब और कांशीराम के नाम का इस्तेमाल कर कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। नए संगठन और पार्टी बनाने का ऐलान कर रहे हैं। ये लोग सिर्फ स्वार्थ की राजनीति करते हैं, असल में इन लोगों को कांशीराम और बाबा साहेब के त्याग से कोई लेना देना नहीं है।

मायावती ने कहा कि कांशीराम के जाने के बाद आज भी कुछ लोग बिके हुए हैं। जिसका विरोधी पार्टियां फायदा उठा रही हैं। इसके लिए कांशीराम ने दलितों, पिछड़े वर्गो के लोगों को सावधान करने के उद्देश्य से चमचा युग किताब भी लिखी थी।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि किताब में उन्होंने लिखा कि कुछ लोग अपने लालच में विभिन्न संगटन पार्टियां बना कर इन दुखी व पीड़ित लोगों को बांटेने में लगे हैं। इससे उन लोगों का तो फायदा नहीं होगा, लेकिन विरोधी पार्टियों की फूट डालों और राज करों की नीति जरुर कामयाब हो जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static