धार्मिक पुस्तकें जलाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, घटना से सांप्रदायिक तनाव

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 07:35 PM (IST)

बदायूं: जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एक दरगाह पर धार्मिक पुस्तकों के पन्ने जलाने के आरोप में एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया गया है। तीन दिन पहले हुई इस घटना से सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार सिंह ने बुधवार को कहा, "गिरफ्तार आरोपी की पहचान दानिश (19) उर्फ कुन्नू उर्फ उवेस के रूप में हुई है, जिसने अपराध कबूल कर लिया है। उसने पारिवारिक विवाद के बाद नशे में किताबों में आग लगाने की बात कही है।" यह घटना पांच अक्टूबर को सामने आई थी जब मोहल्ला किला कॉलोनी के पास एक दरगाह पर धार्मिक पुस्तकें जली हुई पाई गई थीं। इस घटना से नाराज स्थानीय निवासियों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की। 

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गईं, जिसके बाद दानिश की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 40 ग्राम नशीला पाउडर ‘डायजेपाम' भी बरामद किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static