Baghpat Crime: एक महीने की जांच, खंगाले एक हजार CCTV और फिर मिल गया क़ातिल का सुराग
punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 05:25 PM (IST)
बागपत (विवेक कौशिक): बागपत पुलिस ने एक माह पूर्व हुए "ब्लाइंड मर्डर" केस का खुलासा करते हुए एक कातिल को गिरफ्तार किया है। इस कातिल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को एक महीने का समय लगा जबकि बागपत से लेकर हापुड़ जिले तक 1000 सीसीटीवी कैमरा को खंगालना पड़ा। जिसके बाद पुलिस के हाथ एक हत्यारे की गिरेबान तक पहुंचे।
दरअसल यह वारदात थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के नगला पाईस इलाके में हुई जहां एक कार में युवक का लहूलुहान शव मिला था। शव की शिनाख्त हापुड़ जिले के रहने वाले शानू उर्फ जोनी त्यागी के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की तफ्तीस शुरू कर दी।
'ब्लाइंड मर्डर' केस को खोलने के लिए कई टीमों का गठन
पुलिस के मुताबिक इस 'ब्लाइंड मर्डर' केस को खोलने के लिए कई टीमों का गठन किया गया और बागपत जिले से लेकर हापुड़ जिले तक लगे 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाल गया। इसी के साथ गाड़ी के जीपीएस की भी मदद ली गई। और फिर कड़िया जोड़ते हुए पुलिस ने एक आरोपी उज्जवल उर्फ बल्ले को गिरफ्तार किया। जो बागपत के ही थाना बिनौली क्षेत्र के फतेहपुर पुट्ठी गांव का रहने वाला हैं जिसने हत्या करना कबूल किया।
पुलिस पूछताछ में हत्यारे ने बताया कि उसी ने शानू त्यागी की हत्या की थी और उसके मुताबिक आरोपी ने कार सवार से रास्ता बताने के नाम पर पहले तो गाड़ी में लिफ्ट ली और फिर जैसे ही कार जंगलों के रास्ते पर कर गई तो पीछे से चाकू लगाकर उसे लूटने का प्रयास किया और जब कार सवार शानू ने इसका विरोध किया तो वही चाकू से गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
फिलहाल इस पूरी घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हत्या में इस्तेमाल आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। वही खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी बागपत की तरफ से ₹25000 इनाम राशि की घोषणा की गई है।