नलकूप की मिट्टी धंसने से एक युवक की मौत, दो घायल

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 04:57 PM (IST)

प्रतापगढ़: जिले के कंधई थाना क्षेत्र के गंगापट्टी गांव में नलकूप से पुरानी ईंट निकालते समय मिट्टी धंसने से उसके मलबे में दबने के कारण एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गये।पुलिस उपाधीक्षक पट्टी रमेश चन्द्र ने बताया कि गंगापट्टी गांव में बृहस्पतिवार शाम नलकूप से शीष पटेल (20) अपने भाई अरविन्द (19) और पड़ोसी नागेन्द्र (22) के साथ पुरानी ईंट निकाल रहा था कि तभी मिट्टी धंसने से तीनों मलबे में दब गए।

उन्होंने बताया कि तीनों का शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने किसी तरह अरविन्द एवं नागेन्द्र को निकाल लिया, लेकिन आशीष का कुछ पता नहीं चला। रमेश चंद्र ने बताया कि बाद में दमकल विभाग ने जेसीबी मशीन से मिट्टी निकाल कर देर रात शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को जिला चिकित्सालय भेजा गया। घायलों का उपचार स्थानीय चिकित्सालय में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

Recommended News

static