जमानत पर रिहा हुआ था हत्या का आरोपी, दोस्तों के साथ बैठकर पी रहा था शराब... फिर जो हुआ वो उड़ा देगा होश

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 09:03 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में जमानत पर बाहर आए हत्या के आरोपी एक युवक की बुधवार को गोलीबारी की घटना में मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गोलीबारी हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में लतीफपुर गांव के पास शाम करीब पौने 5 बजे हुई।

कुमार के अनुसार इस घटना में परमजीत उर्फ ​​गुल्ला (24) की मौत हो गई, जो हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस को संदेह है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है। उन्होंने बताया कि परमजीत को कुछ लोगो ने गोली मार दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिश्रा ने बताया कि गोलीबारी में गुल्ला के 2 अन्य साथी भी गोली लगने से घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मिश्रा के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह प्रकरण पुरानी रंजिश का है। सभी एक ही ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। सभी पहलुओ की जांच की जा रही है। वादी पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर इसमें अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

उधर, घटनास्थल इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि गुल्ला गांव के बाहर दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी बीच मोटरसाइकिल और कार से कुछ लोग वहां पहुंचे। उन्होंने ताबड़तोड़ दोनों पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरु कर दी। इससे परमजीत की मौके पर ही मौत हो गई जब उसके 2 दोस्त घायल हो गए। परमजीत किशनपुर गांव के तीरथ सिंह की हत्या में 18 जनवरी, 2024 को जेल गया था। चार महीने पहले ही वह जमानत पर छूटकर आया था।

परमजीत की पत्नी पायल ने बताया कि गांव का प्रधान दिलदार सिंह गोरे उसके पति परमजीत से रंजिश रखता था। पायल का कहना है कि परमजीत दिलदार के जीजा तीरथ सिंह की हत्या में जेल गया था। इसके चलते दिलदार सिंह ने तीरथ सिंह के पिता प्रभु सिंह के साथ मिलकर परमजीत की हत्या कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static