ठेकेदारों से कमीशन लेने की बात पर भड़के ओपी राजभर: खुलेआम दे दी गाली, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 07:53 PM (IST)
गाजीपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विवादित बयान दिया है। दरअसल, एक पत्रकार ने गाजीपुर में राजभर ने ठेकेदारों से कमीशन लेने की बात पर सवाल किया। इसमें में ही मंत्री जी भड़क गए। उन्होंने कहा कि कोई ठेकेदार... अगर पैसे देने की बात कहता है तो उसके जूते से मारुंगा। इस दौरान राजभर यहीं नहीं रूके उसके भद्दी भद्दी गालियां भी दी।
दरअसल, मीडिया के बातचीत के दौरान जब पत्रकारों ने ओमप्रकाश राजभर की ओर से सड़कों की जांच के लिए लिखी गई चिट्ठी को लेकर सवाल पूछा कि, आपके द्वारा सड़कों की जांच के लिए चिट्ठी लिखी गई है तो इसका जवाब देते हुए मंत्री राजभर ने कहा कि, 'हमने जांच के लिए चिट्ठी लिखी है। दिल्ली से पैसा आता है और सड़क नहीं बन पाते हैं, बनता है तो खराब होने की शिकायत मिलती है। जिसकी जांच के लिए हमने चिट्ठी लिखा है। हालांकि ठेकेदारों को अपशब्द कहे जाने वाली बयाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भी साफ सुना जा सकता है जिसमें ओमप्रकाश राजभर खुले तौर पर ठेकेदारों को अपशब्द कह रहे हैं और मारने पीटने की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- संभल वाले अपने तरीके नहीं सुधारे तो उनका भी हश्र आजम खान जैसा ही होगा: योगी के मंत्री ने सपा सांसद को दी नसीहत
लखनऊ: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने संभल हिंसा को लेकर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "अगर संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने अपने तरीके नहीं सुधारे तो उनका भी हश्र आजम खान जैसा ही होगा।