माफिया बृजेश सिंह पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में ओपी राजभर, ये है मास्टर प्लान

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 04:34 PM (IST)

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर माफिया बृजेश सिंह पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। राजभर ने कहा है कि वह गाजीपुर से अपनी पार्टी सुभासपा के चुनाव चिन्ह पर माफिय बृजेश सिंह को चुनाव लड़ाना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, राजभर इससे पहले भी बृजेश सिंह के घर गए हैं और उन्हें पार्टी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। हालांकि इस पर बृजेश सिंह ने खुले तौर पर जवाब नहीं दिया है। 

कयास लगाए जा रहे हैं कि बृजेश सिंह सुभासपा के चुनाव चिन्ह पर गाजीपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। इस सीट पर दमदार वापसी से ओमप्रकाश राजभर प्रदेश की राजनीति में फिर से अपने छवि को मजबूर करने में सफल हो पाएंगे। राजभर को लेकर राजनीतिक धारणा बनने लगी है कि अब ओमप्रकाश की न सिर्फ राजभर समाज पर पकड़ ढीली पड़ रही है। ऐसे में बृजेश सिंह के सहारे ओमप्रकाश इस धारणा को तोड़ना चाहते हैं। बृजेश के गाज़ीपुर से सुभासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने का लाभ एनडीए गठबंधन को चंदौली, घोसी, गाज़ीपुर, आजमगढ़, बलिया, मिर्ज़ापुर और जौनपुर जैसे सीटों पर मिल सकता है।  

वहीं राजभर लगातार यूपी सरकार में मंत्री बनने की बात कह रहे हैं। एक बार फिर ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि गृहमंत्री ने और पीएम मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद वह मंत्री बनने जा रहे हैं। इतना ही नहीं राजभर ने बातों ही बातों में संकेत दिए हैं कि वह INDIA गठबंठन में भी जा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इस बीच उनकी कांग्रेस, सपा और राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं से बातचीत हो रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static