Ghazipur News: करंट हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले OP राजभर, कहा- ‘मृतक कांस्टेबल के परिवार को मिलेगी मुआवजा राशि और पत्नी को नौकरी’
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 06:36 PM (IST)

Ghazipur News, (आरिफ): उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 1 दिन पूर्व दास बाबा की पूजा के कार्यक्रम में बिजली के ट्रांसमिशन लाइन से हुए चार मौत की जानकारी पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रशासन से किसी भी तरह का परमिशन नहीं लिया गया था।
मृतकों के परिजनों को दिया सांत्वना
इस दौरान उन्होंने कहा कि मृतक कांस्टेबल के परिवार को मिलने वाली मुआवजा राशि उनके पत्नी के खाते में जाएगी। साथ ही पत्नी को सरकारी नौकरी और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। अन्य मृतकों की स्थिति से अवगत कराकर जो भी शासन के द्वारा अनुमन्य होगा वह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी होने के बाद सरकार की तरफ से मैं आया हूं और घटना की जैसे यह जानकारी मिली मैं मुख्यमंत्री जी अवनीश अवस्थी जी और प्रमुख गृह सचिव को इससे अवगत कराया था। तब गृह सचिव ने बताया था कि गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी हो गई है।
लोगों का ध्यान पूजा संपन्न कराने में लगा हुआ था
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आस्था से सभी लोग जुड़े हुए हैं और ऐसी घटना घट गई जिससे किसी को उम्मीद नहीं थी। लोगों का ध्यान पूजा संपन्न कराने में लगा हुआ था। पूजा को लेकर प्रशासनिक जानकारी या फिर परमिशन को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा जब किसी कार्यक्रम का परमिशन लिया जाता है तब वह नोटिस में होता है और जब परमिशन नहीं है तो और इतनी बड़ा आयोजन हो रहा था या पूजा हर 5 साल पर होती थी लेकिन इस बार भव्य आयोजन था। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकार किसी की भी नहीं सुनती थी।