खुलेआम प्लास्टिक की पन्नी और कैरी बैग का हो रहा उत्पादन, SDM ने की छापेमारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 02:38 PM (IST)

गोरखपुर: प्लास्टिक की पन्नी और कैरी बैग प्रतिबंध के महीनों बाद भी गोरखपुर में अवैध रूप से इसका उत्पादन लगातार किया जा रहा है। वहीं सहजनवा एसडीएम और उनकी टीम ने छापेमारी कर यह खुलासा किया है।
PunjabKesari
बता दें कि गोरखपुर के गीडा में सहजनवा एसडीएम और उनकी टीम ने जब छापे मारी की तो वहां पर 6 से अधिक फैक्ट्रियों में प्लास्टिक के अवैध सामान बनते हुए पाए गए। यहां पर भारी मात्रा में प्लास्टिक के कैरी बैग, ग्लास, प्लेट और प्रतिबंधित सभी सामानों का उत्पादन हो रहा था। यह सभी काम रात के दौरान किया जाता था, दिन में फैक्ट्रियां बंद रहती थी। अधिकारियों की छापे मारी से यहां भगदड़ मच गई और तमाम फैक्ट्री मालिक और उनके कर्मचारी फैक्ट्रियां छोड़कर भाग खड़े हुए। यहां से लाखों रुपए का सामान अधिकारियों ने जब्त किया है और इन फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
PunjabKesari
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सनमीत कौर ब्रोका का कहना है कि पहले भी लगातार इन फैक्ट्री मालिकों को प्रतिबंधित प्लास्टिक के सभी सामानों के उत्पादन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बावजूद सरकारी निर्देशों का उल्लंघन इन लोगों के द्वारा लगातार किया जा रहा था। मजिस्ट्रेट ने बताया कि उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के साथ-साथ इनकी फैक्ट्रियों को भी सील किया जाएगा। साथ ही इनका अनुबंध भी रद्द किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static