किशोरी से Rape: गर्भवती होने पर करवाया ऑपरेशन, अब समझौते का दबाव बना रहा आरोपी
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 02:17 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नाबालिग किशोरी से Rape और गर्भवती होने के बाद गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को को दी। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ लखनऊ के गोसाईंगंज थाना में मामला दर्ज कराया। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय उसे बचाने में जुटी है। पीड़ित का यह भी कहना है कि पैसे लेकर मामले में समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी इलाके में दुकान चलाता है। एक दिन किशोरी अकेले स्कूल जा रही थी इस दौरान आरोपी ने उसके पकड़ लिया। फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब पीड़िता ने इसके बारे में परिजनों को बताने की बात की तो आरोपी जान से मारने की धमकी दी। आरोपी पक्ष ने मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित परिवार को 4-5 लाख रुपये रकम की पेशकश की। मामला जब उजागर हुआ तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल को सील करने का आदेश दे दिया। उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के अवैध तरीके से अस्पताल चल रहे लोगा पर सख्त कार्रवाई की जाए।
वहीं इस मामले को लेकर गोसाईंगंज के एसएचओ दीपक पांडे ने बताया कि उमर ने किशोरी के साथ जबरदस्ती कर चुप रहने की धमकी दी थी। धमकी से डरी सहमी किशोरी ने परिजनों से घटना का जिक्र नहीं किया। आरोपी की हिम्मत पहले से ज्यादा बढ़ गई। स्कूल जाते समय आरोपी किशोरी को सुनसन जगह ले जाकर रेप करने लगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। किशोरी ने आरोपी से घटना की शिकायत की। आरोपी ने लड़की को एक डॉक्टर के पास ले जाकर गर्भपात करा दिया। उन्होंने बताया कि गर्भपात के कारण किशोरी को खून की कमी हो गई। फिर माता पिता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।