ऑपरेशन जानू'' था उमेश पाल हत्याकांड का नाम, कत्ल से पहले असद-शाइस्ता-गुड्डू मुस्लिम ने की थी पार्टी
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 12:27 PM (IST)

लखनऊ: माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उमेश पाल शूटआउट केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को अब उमेश पाल शूटआउट मामले की जांच में अहम जानकारी मिली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि शूटर्स ने इस पूरे ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन जानू’ रखा था। उमेश पाल शूटआउट को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया था। बता दें कि जांच के दौरान पुलिस को ये भी अहम जानकारी मिली है कि शूटआउट से पहले सभी शूटर्स ने पार्टी भी की थी। इस पार्टी में माफिया डॉन अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी शामिल हुई थी, पुलिस को पता चला है कि इस पार्टी में गुड्डू मुस्लिम समेत सभी शूटर्स शामिल हुए थे।
उधर, असद हत्याकांड से एक दिन पहले अपने भाई उमर से मिलने लखनऊ जेल गया था। जहां उसने इस ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी उमर को दी थी। उमर अतीक अहमद का सबसे बड़ा बेटा है। बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप में अभी वह जेल में बंद है। उमर का नाम अब उमेश पाल मर्डर केस में सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि असद ने उससे जेल में मिलकर उमेश पाल की हत्या की साजिश की पूरी जानकारी दी थी। प्रयागराज पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में अतीक अहमद के जेल में बंद बेटों उमर और अली समेत 6 पर केस दर्ज किया है।
बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर अतीक, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता, बेटे असद, शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 6 आरोपी मारे जा चुके हैं। जहां अरबाज, असद, गुलाम और विजय चौधरी का एनकाउंटर हुआ है, तो वहीं अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता, शूटर अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर फरार है।