Pahalgam Attack के बाद इस 'मुस्लिम' एक्ट्रेस ने 'हिंदुओं' से मांगी माफी, कहा- Muslim होने के नाते मैं Hindus से......

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 07:36 PM (IST)

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। आतंकवादियों ने पर्यटकों को कायराता से मारा था। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। कहा गया कि आतंकियों ने हिंदुओं को अपना निशाना बनाकर गोलियों से भून दिया। इस घटना पर पूरे देश में उबाल है। फिल्मी सितारे भी एकजुट होकर इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। साथ ही सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं। इसी फेहरिस्त में एक्ट्रेस हिना खान ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने एक मुस्लिम होने के नाते शर्मिंदगी व्यक्त की है। इतना ही नहीं हिना खान ने हिंदुओं से माफी भी मांगी है। 

'मेरा दिल बुरी तरह टूट गया है'
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'संवेदनाएं। काला दिन। नम आंखें। आलोचना, करुणा की पुकार। अगर हम हकीकत को स्वीकारने में फेल रहते हैं तो कुछ भी मायने नहीं रखता। अगर हम स्वीकार नहीं करते कि वास्तव में क्या हुआ, खासकर मुस्लिम होने के नाते तो बाकी सब सिर्फ बातें हैं। साधारण बातें.. कुछ ट्वीट और बस..! जिस तरह से अमानवीय, ब्रेनवॉश आतंकवादियों ने घटना को अंजाम दिया, जो मुस्लिम होने का दावा करते हैं, वह भयावह से भी परे है। मैं कल्पना नहीं कर सकती कि अगर किसी मुस्लिम को बंदूक की नोक पर अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया और उसके बाद उसे मार दिया गया। मेरा दिल बुरी तरह टूट गया है।' 

PunjabKesari

हिना खान ने हिंदुओं से मांगी माफी
हिना खान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'एक मुस्लिम होने के नाते मैं अपने सभी साथी हिंदुओं और अपने साथी भारतीयों से माफी मांगना चाहती हूं। हमले में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, एक भारतीय के तौर पर दिल टूट गया। एक मुस्लिम के तौर पर दिल टूट गया। पहलगाम में जो हुआ, उसे मैं भूल नहीं सकती। इस घटना का असर मुझ पर और मेरी मानसिक स्थिति पर पड़ा है। यह उन सभी का दर्द है, जिन्होंने अपनों को खो दिया है। यह वह दर्द है, जो हर भारतीय महसूस कर रहा है। मैं उनके लिए प्रार्थना कर रही हूं कि उन्हें ये दुख सहने की शक्ति मिले। मैं उन आत्माओं के लिए प्रार्थना कर रही हूं, जिन्हें हमने खो दिया है।'

PunjabKesari

'इस कृत्य के लिए मैं शर्मिंदा हूं'
हिना खान ने आगे लिखा, 'मैं इस घटना की निंदा करती हूं। मैं इसे अस्वीकार करती हूं और मैं उन लोगों से नफरत करती हूं, जिन्होंने ऐसा किया। पूरे दिल से, बिल्कुल, बिना किसी शर्त के, जिन्होंने ऐसा किया, वे किसी भी धर्म का पालन कर सकते हैं, वे मेरे लिए इंसान नहीं हैं। कुछ मुस्लिमों के कृत्य के लिए मैं शर्मिंदा हूं। मैं अपने साथी भारतीयों से प्रार्थना करती हूं कि वे हम सभी को अलग-थलग न करें। हम सभी जो भारत को अपना घर और अपनी मातृभूमि कहते हैं। अगर हम एक-दूसरे से लड़ते हैं। हम वही करेंगे जो वे हमसे करवाना चाहते हैं, हमें विभाजित करना, हमें लड़ते रहना और हमें भारतीयों के रूप में ऐसा नहीं होने देना चाहिए।' 

'मैं अपने देश का समर्थन करती हूं'
एक्ट्रेस ने देश के साथ खड़े होने का दावा करते हुए लिखा, 'मैं एक भारतीय के रूप में अपने राष्ट्र, अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़ी हूं। मैं अपने देश का समर्थन करती हूं। एक भारतीय के रूप में मेरा मानना है कि मेरे खूबसूरत देश में सभी धर्म सुरक्षित और समान हैं। मैं बिना शर्त इसका बदला लेने के अपने देश के संकल्प का समर्थन करूंगी। इस पर कोई सवाल नहीं'। 

PunjabKesari

'युवा कश्मीरी के दिल में भारत के प्रति आस्था और वफादारी'
हिना खान ने आगे कश्मीर को लेकर कहा, 'मैं बदलाव देख रही हूं। सामान्य स्थिति को बनाए रखने की इच्छा देख रही हूं। आम कश्मीरी की आंखों में दर्द देख रही हूं। युवा कश्मीरी के दिल में भारत के प्रति आस्था और वफादारी देख रही हूं। मुझे आम कश्मीरी के लिए बुरा लग रहा है, जो इस नफरत में पिस रहा है। पिछले कुछ दिनों से घाटी में इतने सारे तिरंगे देखकर राहत मिली है। मैं भारत के लिए प्यार के नारों की सराहना करती हूं। मुझे उम्मीद है कि यह सिलसिला हमेशा जारी रहेगा'।

PunjabKesari

'कश्मीरी नफरत के दुष्चक्र से बाहर निकलना चाहते हैं'
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, 'कश्मीरी किस तरह से नफरत के इस दुष्चक्र से बाहर निकलना चाहते हैं और जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं। मैं अपने साथी कश्मीरियों से इस भावना को आगे बढ़ाने और कश्मीरी पंडित समुदाय से हमारे भाइयों और बहनों को वापस आने के लिए कहती हूं। क्या आप इसे स्वीकार करेंगे? मैं पूरे दिल से स्वीकार करती हूं। पर्यटन कश्मीरी घरों की आजीविका का स्रोत है...,अब समय आ गया है कि हम कश्मीरी अपने कश्मीर को वापस पाएं, जहां एक कश्मीरी पंडित अपने साथी कश्मीरी मुसलमानों के साथ एक परिवार की तरह रहता था। मैं सह-अस्तित्व में विश्वास करती हूं। आखिर में यही कहूंगी कि मैं एक भारतीय, एक मुसलमान और एक इंसान के तौर पर न्याय चाहती हूं। हम सभी को एक साथ आना चाहिए और इस कठिन समय में भारत का साथ देना चाहिए। उन्हें वो न दें, जो वो चाहते हैं.. हमें एक व्यक्ति के तौर पर एक साथ आना चाहिए। कोई राजनीति नहीं। कोई विभाजन नहीं। कोई नफरत नहीं। कोई बात नहीं। हम सबसे पहले भारतीय हैं। जय हिंद'।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static