Operation Muskaan: बुलंदशहर में लापता 5 साल की बच्ची को एक घंटे में पुलिस ने खोज निकाला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 10:03 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में लापता हुई पांच साल की एक बच्ची को खोजने के लिये पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चला कर बच्ची को मात्र एक घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।       

बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह ने बताया कि जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर अंतर्गत ग्राम बड़ौदा निवासी सोहेल ने बुधवार को बुलंदशहर के गुलावठी थाने में अपनी 5 वर्षीय पुत्री जिया के गुम होने की सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी गुलावठी कस्बे के बिजली घर बाजार से गुम हो गयी। इस पर पुलिस ने सोशल मीडिया एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से लापता बच्ची को 01 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static