Lok Sabha Elections 2024: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री का दावा- 'विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रहा, करारी हार का करेगा सामना'

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 11:45 AM (IST)

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में 15 जिलों की 14 लोकसभा सीटों और गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा और इसके बाद भी कतार में लगे मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार मिलेगा। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज संगम नगरी प्रयागराज में मतदान किया है। पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ मतदान करने के बाद खास बातचीत में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दावा किया कि विपक्ष को 4 जून के बाद मातम मानना पड़ेगा क्योंकि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए 400 सीटों के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है। उनका दावा है कि जनता इस बार जाति-धर्म से परे हटकर सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर मतदान कर रही है। इसका सीधा फायदा बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को हो रहा है। इस चुनाव में विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रहा है और उसे करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ और कम 6 प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में
छठे चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 6 प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। छठे चरण के चुनाव में कुल 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 3978 क्रिटिकल हैं। 17 हजार 113 मतदान केन्द्र हैं। गैंसड़ी विधानसभा उप चुनाव में कुल 3 लाख 63 हजार 234 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 93 हजार 822 पुरूष तथा एक लाख 69 हजार 393 महिला मतदाता है। मतदान पर सतर्क द्दष्टि रखने के लिए तीन विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, 08 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 2,192 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 282 जोनल मजिस्ट्रेट, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2833 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। मतदान के लिए 34145 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 36986 बैलट यूनिट तथा 36385 वीवी पैट तैयार किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।

2019 के लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों में से भाजपा ने 10 पर किया था कब्जा
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों में से भाजपा ने 10 पर कब्जा किया था जिनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, इलाहाबाद, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, आज़मगढ़, भदोही और मछलीशहर शामिल हैं। सुल्तानपुर में भाजपा की मौजूदा सांसद मेनका गांधी का मुकाबला सपा के भीम निषाद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उदय राज वर्मा से है वहीं प्रतापगढ़ में मौजूदा भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता का मुकाबला सपा के शिव पाल सिंह पटेल से है। इलाहाबाद की प्रतिष्ठित सीट पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी और वरिष्ठ सपा नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्जवल रेवती रमण सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। मौजूदा चुनाव से पहले उज्जवल ने सपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। अंबेडकर नगर में भाजपा के मौजूदा सांसद रितेश पांडे का मुकाबला सपा के लालजी वर्मा से है। पांडे ने 2019 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार के रूप में सीट जीती थी। डुमरियागंज में भाजपा सांसद जगदंबिका पाल का सपा के भीष्म शंकर तिवारी और बसपा के ख्वाजा शमसुद्दीन से कड़ा मुकाबला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static