यूपी विधानसभा चुनाव 2024: 28 सालों का वनवास नहीं तोड़ पाई बीजेपी, सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत की दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 04:14 PM (IST)
कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। कई सीटों पर नतीजे भी आ गए हैं इसी कड़ी में कानपुर की सीसामऊ सीट पर विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है। इस सीट 28 साल से भाजपा अभी तक जीत नहीं दर्ज कर पाई है। सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई भाजपा के मंत्री ने भी इस उपचुनाव में प्रचार किया, लेकिन यहां पर उपचुनाव में भी भाजपा का खाता नहीं खुला। एक बार फिर समाजवादी पार्टी की साइकिल दोड़ी है। सपा विधायक का भावनात्मक वीडियो जारी किया है इस सीट पर जीत के लिए उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया है।
आप को बता दें कि यह सीट इरफान सोलंकी को सजा होने के बाद रिक्त हुई थी। समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा। उन्होंने फिर इस सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत दर्ज कराई।
गौरतलब है कि 20 नवंबर को हुये उपचुनाव में मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में सबसे अधिक 57.7 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि सबसे कम मतदान गाजियाबाद विधानसभा में 33:3 फीसदी हुआ। इसके अलावा मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में 57.3, कटेहरी ( अंबेडकरनगर) में 56.9, करहल (मैनपुरी) में 54.1, मझवां (मिर्जापुर) में 50.4, सीसामऊ (कानपुर) में 49.1 ,खैर (अलीगढ़) में 46.3,फूलपुर (प्रयागराज) में 43.4 फीसदी मतदान हुआ।