विपक्षी नेताओं को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजा जा रहा, ऐसा करना BJP की आदत: शिवपाल यादव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 06:02 PM (IST)

कानपुर देहात: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मौजूदा सरकार जोरदार निशाना साधा है। शिवपाल ने कहा कि विपक्ष को खत्म करने के लिए भाजपा काम कर रही है, विपक्षी नेताओं को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजा जा रहा। चाहे इरफान सोलंकी हो चाहे आजम खान सभी के साथ यह हाल है, जब हम सरकार में थे तो विपक्ष को पूरा सम्मान दिया जाता था। लोकतंत्र का हिस्सा विपक्ष है।
PunjabKesari
दरअसल, इटावा जाते समय सिकंदरा में शिवपाल एक ढाबे पर रुके थे। यहां शिवपाल मीडिया से रूबरू हुए। प्रयागराज कांड को लेकर कहा कि पुलिस हिरासत में हत्या हो जाना सरकार और पुलिस के फेल होने का सबूत है। किसी अपराध की सजा देना न्यायपालिका का काम है और ऐसा ही हमेशा होना चाहिए। इस सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार हर तरफ है। शिवपाल ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन करेगी। 
PunjabKesari
शिवपाल सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे थे। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि महापौर की सीट जिताकर देना आपका काम है। इसके बाद सपा सांसद का तोहफा हमारी ओर से मिलेगा। गुंजन टाकीज के सामने बने सपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से सपा नेता ने कहा कि अगर आप सब ने वंदना बाजपेई को जीत दिला दी तो पूरे देश से 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static