मणिपुर हिंसा पर निंदा प्रस्ताव की मांग नामंजूर, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 05:44 AM (IST)

लखनऊ: मणिपुर हिंसा पर निंदा प्रस्ताव की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को शुरू हुये उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में भारी हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के स्थगित कर दी गयी। विधानसभा में दिवंगत पूर्व सदस्यों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की जिसे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने यह कहते हुये अस्वीकार कर दिया कि सदन में प्रदेश से संबंधित समस्यायों पर ही चर्चा की जा सकती है। इस पर सपा के अलावा राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और कांग्रेस के सदस्य शोरशराबा करने लगे और बेल पर आकर नारेबाजी करने लगे। सपा सदस्यों के हाथों में तख्तियां थी जिस पर बेरोजगारी,किसानो की समस्या,भ्रष्टाचार को लेकर नारे लिखे थे।
1- एसडीएम व दो प्रधानाचार्य सहित 8 लोगों पर FIR दर्ज, यूपी के इस जिले में मृतक की संपत्ति हथियाने को लेकर हुआ फर्जीवाड़ा
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव में एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उसके मृतक भाई की संपत्ति हथिया ली। जिसमें एसडीएम सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव और 2 विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित कुल 8 लोगों के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
2- BJP सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला न्यायालय से बड़ी राहत, MP-MLA कोर्ट से मिली सजा पर लगाई रोक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला न्यायालय से बड़ी राहत मिला है। दरअसल, एमपी/एमएलए कोर्ट से मिली दो साल की सजा के फैसले पर रोक लगा दी है। अब उनकी सदस्यता फिलहाल बरकरार रहेगी।
3- यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से पहले बोले सीएम योगी- सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने को तैयार
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कहा कि सदन सभी विधायकों के लिए जनता की समस्याओं को सामने रखने का महत्वपूर्ण मंच है और सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने को तैयार है।
4-कब्र से निकालकर युवती के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ऑनर किलिंग की आशंका
अमेठी: जिले में पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर परिजनों द्वारा झूठी शान के नाम पर कथित तौर पर 20 वर्षीया युवती की हत्या (ऑनर किलिंग) किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हत्या के बाद युवती की बीमारी से मौत का हवाला देकर शव को कब्र में दफना दिया था।
5- यूपी में अपराधी बेखौफ: सुल्तानपुर में अधिवक्ता की गोली मारकर की हत्या, भाई गंभीर रुप से घायल
सुल्तानपुर: जिले के कोतवाली देहात इलाके में रविवार देर शाम बदमाशों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ में मौजूद अधिवक्ता के भाई को भी पैर में गोली लगी है, जिसे गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा घायल का हाल जानने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
6- स्वामी प्रसाद मौर्या का गंभीर आरोप, कहा- मणिपुर में सरकार के संरक्षण में भीड़ ने महिलाओं पर किया अत्याचार
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार और हैवानियत की घटना को लेकर विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष यह कहते हुए मांग को खारिज कर दिया कि केवल उत्तर प्रदेश के ही मुद्दे को यूपी विधानसभा में उठाएं।
7- बरेली में कच्ची दीवार ढहने से मजदूर का परिवार दबा, 2 बच्चों की मौत...3 घायल
Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह बारिश के बीच कच्ची दीवार ढहने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि माता-पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
8- UP Politics: 'आजमगढ़ आने की गलती...' अखिलेश और चाचा शिवपाल को BJP सांसद निरहुआ का चैलेंज
UP Politics: देश में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है। इसी बीच आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने अखिलेश यादव व चाचा शिवपाल यादव को चुनौती दिया है। उन्होंने कहा है कि उन लोगों आजमगढ़ की जनता ने नकार दिया है, अगर फिर से इधर आने की गलती करेंगे तो उनको यहां के लोग हकीकत दिखा देंगे।
9- विधानसभा में अतीक अहमद और अशरफ को दी गई श्रद्धांजलि, दोनों भाईयों के बारे में बोले सतीश महाना
UP News: विधानसभा में मानसून के दौरान माफिया-नेता रहे अतीक अहमद और भाई अशरफ को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रश्नकाल के बाद निधन संदेश पढ़ा। उन्होंने निधन संदेश पढ़ते हुए कहा, "अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ ने स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की थी। अशरफ वर्ष 2005 में इलाहाबाद पश्चिम सीट से सपा के विधायक चुने गए थे।
10- प्रयागराज में बढ़ा डकैतों का आतंक, व्यापारी के घर में लाखों की लूट और फिर चौकीदार की हत्या
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में थरवई थाना अंतर्गत हेतापट्टी गांव में शनिवार देर रात 4 बदमाशों ने एक दुकान में लूटपाट की और विरोध करने पर चौकीदार की हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।