महराजगंज: स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूल में आर्केस्ट्रा पर डांस, छात्रों के सामने लगे ठुमके...गांव वालों ने भी लगाया मजमा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 10:30 AM (IST)

महराजगंज: आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस व 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त को हर तरफ देशभक्ति का माहौल बना हुआ था। वहीं, यूपी के महाराजगंज जिले में एक सरकारी स्कूल में देश भक्ति की जगह आर्केस्ट्रा में नृत्य करने वाली नर्तकी ठुमके लगा रही थी। जिसका आनंद बच्चों के साथ पूरे गांव वाले ले रहें थे। यह डांस का वीडियों सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि 'पंजाब केसरी' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में आर्केस्ट्रा पार्टी बुलाकर नृत्य कराया गया। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो परसा मलिक क्षेत्र के एक स्कूल का है। वीडियो में स्कूल ड्रेस में बच्चे नजर आ रहे हैं। सामने नर्तकी नृत्य कर रही हैं। आसपास गांव के लोगों की भीड़ भी जमा है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा की यह वीडियो कहां का है।