दिल्ली IAS छात्र मौत मामले में सीबीआई जॉच के आदेश, हाईकोर्ट के फैसले का परिजनों किया स्वागत
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 03:51 PM (IST)
अम्बेडकर नगर, (कार्तिकेय द्विवेदी): दिल्ली के राजेन्द्र नगर हादसे में छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा घटना की जांच सीबीआई को सौंपे जाने पर हादसे की शिकार एक छात्रा श्रेया यादव के परिजनों ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इससे भविष्य में छात्रों को और अभिभावकों को ऐसी स्थिति का सामना नही करना पड़ेगा। कोर्ट ने जो यह फटकार लगाई है वह आज की स्थिति के अनुसार बेहद जरूरी था।
दरअसल, कोचिंग हादसे में अम्बेडकरनगर की होनहार छात्रा श्रेया यादव को भी अपनी जान गवानी पड़ी थी,, परिजन तभी से इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे थे,, आज दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने पर परिवार ने अच्छा कदम मानते हुए इस निर्णय का स्वागत किया है।
श्रेया के पिता का कहना है कि कोर्ट का यह निर्णय सराहनीय है ,,इसके बाद सीबीआई की जांच के बाद जो भी कार्यवाही होगी उससे आने वाले बच्चों के भविष्य के लिए अच्छा होगा। उनका विश्ववास बना रहे साथ ही हम जैसे अभिभावकों को भी ऐसी स्थिति से न गुजरना पड़े,, वही श्रेया के चाचा का कहना है कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य है। आज की परिस्थितियों के अनुसार बेहद जरूरी था,,यह हादसा नही बल्कि ये कहिए कि हत्या ही थी,,इस फैसले के बाद जिम्मेदारों द्वारा जो कार्यवाही होगी उससे यह जरूर सुनिश्चित बो जाएगा कि हमारी जैसी स्थिति का सामना अन्य अभिभावकों को नही करना पड़ेगा।