मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते में पंजाब की जेल से यूपी भेजे सरकार: सुप्रीम कोर्ट

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 03:07 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते के अंदर उत्तर प्रदेश में भेजने का आदेश दिया है। अब प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट तय करेगी कि उसे उत्तर प्रदेश की किस जेल में रखना है।

बता दें कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के वकील ने इस मामले को  दिल्ली ट्रांसफर के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी  उन्होंने कोर्ट को बताया कि उत्तर प्रदेश में मुख्तार सुरक्षित नहीं, हमले हो चुके हैं। कृष्णानंद राय हत्या केस में बरी हुआ, लेकिन उसी केस में सहआरोपी मुन्ना बजरंगी की हत्या हो गई।" कोई कानूनी प्रावधान UP के पक्ष में नहीं। तभी SC से विशेष शक्ति इस्तेमाल करने कह रहे हैं। रोहतगी ने कहा कि यूपी सरकार मेरे प्रति दुर्भावना रखती है। मेरे मकान को गिराया गया। मेरे बेटे को फर्जी एफआईआर में गिरफ्तार किया गया। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए पंजाब की जेल से उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static