कानपुर में डेंगू के बाद जीका वायरस का प्रकोप, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 05:41 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अभी डेंगू का प्रकोप पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ कि जीका वायरस ने कहर बरपाना शुरु कर दिया। शहर में जीका वायरस तेजी से फैल रहा है। जिले में अब तक 11 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बता दें कि मंगलवार की बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ जीका वायरस के बढ़ते प्रकोप की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कानपुर में जीका वायरस लगातार बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। इसके बाद सीएम ने कहा कि डेंगू की टेस्टिंग और तेजी से किया जाए और वायरस से पीड़ित मरीजों पर विशेष ध्यान रखा जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static