ओवैसी को लग सकता है UP में बड़ा झटका, AIMIM के 100 से अधिक कार्यकर्ता देंगे सामूहिक इस्तीफा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 12:46 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने वाले AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लग सकता है। जिले में संगठन के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान किया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 10 जून को प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में उन पर केस दर्ज किया गया है। उसके बावजूद भी पार्टी ने इस मामले में कोई भी हस्तक्षेप नहीं किया। इस वजह से कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है। जिसकी वजह से सभी पदाधिकारी एक साथ पार्टी को छोड़ देंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक ओवैसी की पार्टी के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता आज सामूहिक इस्तीफा देंगे। ऐसा होता है तो यह AIMIM पार्टी के के लिए बड़ा झटका हो सकता है। बता दें कि 10 जून को हुई हिंसा मामले में एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष शाह आलम व जीशान रहमानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इतना ही नहीं, शाह आलम व महासचिव जीशान रहमानी, दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है। साथ ही दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। बताया जाता है कि शाह आलम के समर्थक, पदाधिकारी व नेता ही इस्तीफा देंगे। आरोप है कि पार्टी ने इस मसले को लेकर आवाज तक नहीं उठाई जिससे सभी नाराज है।