ओवैसी साहब! हिम्मत है तो छू कर दिखाओ CM योगी को, उड़कर जाओगे हैदराबाद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 11:11 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली बंपर जीत और विपक्ष का सूपड़ा साफ होने पर भाजपा का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है। वहीं यूपी विधानसभा इलेक्शन 2022 को लेकर सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में प्रदेश की राजनीति में सबसे अधिक चर्चा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बनाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हो रही है, जिन्होंने सीएम को योगी को अगले साल सत्ता से बाहर करने की चुनौती दी है वहीं इस चुनौती को सीएम ने स्वीकार कर खुद भारी मतों से बीजेपी की जीत का दावा किया है। ऐसे में गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने ओवैसी को खुलेआम चुनौती दी और कहा छू कर दिखाओ महाराज जी को, हैदराबाद उड़ के जाओगे।
बता दें कि सहजनवा में एक कार्यक्रम दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले हैं और वे रोज ढाई घंटे आरती करने वाले संन्यासी हैं। असदुद्दीन ओवैसी आप उनके तेज से ही नष्ट हो जाओगे। रवि किशन ने कहा, ' एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को खुलेआम चुनौती देता हूं, चुनौती स्वीकार है ? छू के दिखाओ महाराज जी को, हैदराबाद उड़ के जाओगे