मोहसिन रजा ने AIMIM पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर देश में दंगा भड़काना चाहते है ओवैसी

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 12:10 PM (IST)

लखनऊ:  ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी-सर्वे विवाद  को लेकर  ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा पर ने गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा देश में ओवैसी दंगा भड़काना चाहते है। यह देश महात्माओं संतों का है ना कि आक्रान्ताओं का। दरअसल, कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी चल रही है 80 प्रतिशत वीडियोग्राफी का कार्य हो चुका है। इससे पहले, हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने सोमवार को दावा किया था कि अदालत द्वारा अनिवार्य वीडियोग्राफी-सर्वे कार्य के दौरान मस्जिद परिसर में एक शिवलिंग पाया गया है। एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को हिंदू पक्ष की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस हिस्से को सील करने का आदेश दिया था, जहां कथित तौर पर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है।

उधर, ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली कमेटी के एक सदस्य ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा था, “मुगल काल की मस्जिदों में वजू खाने के अंदर फव्वारा लगाए जाने की परंपरा रही है। उसी का एक पत्थर आज सर्वे में मिला है, जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है।” अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने आरोप लगाया था कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर द्वारा आदेश जारी करने से पहले मस्जिद प्रबंधन का पक्ष नहीं सुना गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static