PM मोदी के प्रस्तावक रहे काशी के डोम राजा जगदीश को मरणोपरांत पद्श्री सम्मान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 04:19 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा जगदीश चौधरी को मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। बता दें कि पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी।

बता दें कि काशी के डोम राजा जगदीश चौधरी का पिछले साल 25 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। गौरतलब है कि वाराणसी में अंतिम संस्कार मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर होता है। दोनों घाटों पर अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी डोम समाज के पास है। काशी में इस प्रमुख जिम्मेदारी को निभाने के कारण इन्हें डोम राजा कहा जाता है।

वहीं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे सहित 7 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान देने की घोषणा की गई है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित 10 हस्तियों को पद्म भूषण सम्मान दिया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में देश की उत्कृष्ट सेवा करने वाले 102 हस्तियों को पद्म श्री दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static