भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर, पुलिस हादसे की जांच में जुटी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 02:22 PM (IST)

हाथरस (सूरज मौर्य) : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की मुरसान कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मुरसान से सादाबाद रोड पर आरबीएस स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों छात्रों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक छात्रों की पहचान गांव मगटई के 18 वर्षीय पंकज पिता गीतम सिंह और 19 वर्षीय ननकेश पिता भगवान सिंह के रूप में हुई। दोनों इंटरमीडिएट के छात्र थे और देर रात मुरसान से अपने गांव लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को सूचित किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात में ही दोनों के शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static