Smriti Mandhana को धोखा देने के आरोपों के बीच Leak हुआ Palash Muchhal का मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया पर मचा तहलका, फैंस के बीच हो गया बवाल
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 05:55 PM (IST)
UP Desk : भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों की शादी 23 नवंबर को तय थी, लेकिन अचानक पोस्टपोन होने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शुरुआत में चर्चा थी कि स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आने की वजह से कार्यक्रम स्थगित किया गया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे वायरल हो रहे हैं। कुछ यूज़र्स का दावा है कि शादी रद्द होने के पीछे दोनों के रिश्ते में आई खटास हो सकती है। हालांकि, इन दावों की न तो परिवार की ओर से कोई पुष्टि की गई है और न ही आधिकारिक बयान जारी हुआ है।
2011 का पोस्ट हुआ वायरल
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पलाश मुच्छल का फोन नंबर लीक हुआ है। वायरल पोस्ट में केवल नंबर का पहला और आखिरी अंक दिखाया गया है। शुरुआत ‘8’ से और अंत ‘1’ पर हुआ है। इस पोस्ट को लेकर भी फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है। हालांकि यह भी सामने आया है कि यह पोस्ट असल में साल 2011 का है, और उस समय भी नंबर का पूरा विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया था। ऐसे में नंबर लीक होने या फोन पर किसी तरह की परेशानी की बात की अब तक कोई पुष्टि नहीं है।

शादी पोस्टपोन होने के बाद से ही दोनों परिवारों ने मामले पर चुप्पी साध रखी है। सूत्रों के मुताबिक, पलाश और स्मृति इस समय व्यक्तिगत परिस्थिति से गुजर रहे हैं और किसी भी प्रकार के विवाद को लेकर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है। फैंस अब भी इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि दोनों परिवार की ओर से आधिकारिक स्पष्टीकरण कब सामने आएगा।
यह भी पढ़ें : 'फिजिकल रिलेशन पर...', Palash Muchhal पर लड़की का सनसनीखेज आरोप, एक और प्राइवेट चैट वायरल, दिमाग हिला देंगे स्क्रीनशॉट्स
UP Desk : भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कम्पोजर पलाश मुच्छल का रिश्ता खतरे में पड़ गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल के वायरल हुए कथित स्क्रीनशॉट और लगातार बढ़ती अफवाहों ने दोंनों के रिश्ते पर सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं, अब पलाश पर एक नया आरोप लग गया है। पलाश की चैट का नया स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें वह लड़की से शारीरिक संबंध के बारे में बात कर रहे हैं ...... पढ़ें पूरी खबर.....

