पल्लवी पटेल के पति ने की बगावत, पार्टी से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 02:49 PM (IST)

लखनऊ: पल्लवी पटेल पति पंकज पटेल ने अपना दल कमेरावादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसे लेकर प्रदेश में एक बार फिर राजनीति गर्म हो गई है। हालांकि उन्होंने इस्तीफे की वजह साफ नहीं की है। आशंका जताई जा रही है कि  पार्टी के आंतरिक मतभेदों और पार्टी चीफ कृष्णा पटेल से नाराजगी के कारण उन्होंने अपना पद छोड़ा है।

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू सीट से उनकी पत्नी पल्लवी पटेल ने हराया था। जिसमें उनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि समाजवादी पार्टी और कमेरावादी पार्टी के गठबंधन के बाद पल्लवी पटेल ने जीत दर्ज की थी। वो लंबे वक्त तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक रहे ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वो भाजपा में शामिल हो सकते है। फिलहाल अभी कुछ भी साफ नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static